नई दिल्ली। देश में हर वर्ष प्याज की कीमत बड़ा मुद्दा बनती है, लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने प्याज कीमतों पर लगाम लगाने के लिए उन राज्यों को बफर स्टॉक की आपूर्ति शुरू कर दी है, जहां पिछले महीनों की तुलना में प्याज की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उपभोक्ता मामलों के बाजारों में प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र में प्याज की लासलगांव और पिंपलगांव थोक मंडियों में भी बफर स्टॉक जारी किया जा रहा है, ताकि यहां प्याज की कीमतें न बढ़ें। मंत्रालय ने आगे कहा कि राज्यों को 21 रुपये प्रति किलोग्राम भंडारण स्थानों पर प्याज की पेशकश की गई है।
मदर डेयरी के सफल आउटलेट्स को भी परिवहन लागत सहित 26 रुपये प्रति किलोग्राम की आपूर्ति की गई है। साथ ही सरकार ने कहा कि बफर स्टॉक से प्याज की बढ़ रही कीमतों में स्थिरता आती है।