नई दिल्ली। भारतीय रेलवे दुनिया भर में सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है। हर दिन रेल से करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो रेल से लगातार यात्रा करते हैं। अगर आप भी अक्सर रेल से यात्रा करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।
दरअसल भारतीय रेलवे की कैटरिंग और टिकटिंग इकाई यानी आईआरसीटीसी ने अपने यूजर्स के लिए एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, जिससे यात्रियों को कई तरह के फायदे मिलेंगे। हर दिन आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर करीब 6 करोड़ से भी ज्यादा लोग रेलवे टिकट बुक करते हैं। इसे एनपीसीआई और बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस के साथ मिलकर लॉन्च किया गया है।
क्रेडिट कार्ड से मिलेंगे ये फायदे:- इस क्रेडिट कार्ड को ग्राहक ईंधन और किराने के सामान के साथ-साथ अन्य चीजों की खरीदारी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही जेसीबी नेटवर्क के माध्यम से इंटरनेशनल मर्चेंट्स और एटीएम में लेनदेन करने के लिए भी इस कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।क्रेडिट कार्ड से आईआरसीटीसी वेबसाइट या मोबाइल एप के माध्यम से CC, EC, 1AC, 2AC या 3AC बुकिंग करने वालो को 40 रिवॉर्ड पॉइंट जैसा बेनिफिट मिलेंगे। साथ ही सभी ट्रेन टिकट बुकिंग पर एक फीसदी ट्रांजेक्शन शुल्क छूट की भी सुविधा मिलेगी।
खास बात ये है कि कार्ड जारी होने के 45 दिनों के अंदर 1,000 रुपये या उससे ज्यादा की सिंगल खरीदारी करने पर 1,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट भी दिया जाएगा। रेलवे लाउंज में कार्ड होल्डर पार्टनर हर साल चार कॉम्प्लीमेंट्री विजिट भी कर सकेंगे। वहीं इसके जरिए भारत में ग्राहकों को सभी पेट्रोल पंपों पर एक फीसदी ईंधन सरचार्ज का छूट भी मिलेगा।
Post Views: 209