ऑफलाइन भी हो सकता है जीमेल का उपयोेग….

नई दिल्ली। आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है। वहीं इसमें गूगल की तमाम सुविधाएं लेने के लिए जीमेल आईडी की जरूरत होती है। ऐसे में जाहिर है कि आप भी जीमेल का इस्तेमाल जरूर करते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जीमेल को आप ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप अपना जीमेल बिना इंटरनेट के भी चलाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इस ट्रिक की मदद से आप कोई ईमेल रिसीव कर सकते हैं। इसके अलावा आप मेल सेंड भी कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने डिवाइस में क्रोम 61 को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद जीमेल पर जाना है, यहां ऊपर दाईं तरफ बने सेटिंग्स के आइकन पर क्लिक करना है। अब इसके ठीक नीचे आपको See All Settings पर क्लिक करना है।

ऐसा करते ही आपके सामने एक टैब खुल जाएगा। इसमें आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें सबसे लास्ट से दूसरा ऑप्शन Offline होगा। यहां पर आपको Enable Offline के ऑप्शन पर टिक करना होगा। साथ ही इसको सेव करना न भूलें। ऐसा करने पर आपके जीमेल में ऑफलाइन फीचर्स एक्टिवेट हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *