राजस्थान। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संबोधन विधानसभा में शुरू हो गया है। वे बजट को लेकर जानकारी दे रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शयराना अंदाज में कहा कि न पूछो मेरी मंजिल कहा है, अभी तो सफर का इरादा किया है, न हारूंगा उम्रभर यह मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।
बजट में अब तक की घोषणाएं:- राज्य में बोन मैरो सहित कई ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू की जाएगी। प्रदेश में 100 यूनिट खर्च करने वालों को 50 यूनिट फ्री, 101 से 150 यूनिट तक तीन रुपए का अनुदान, इससे ऊपर 300 यूनिट तक दो रुपए यूनिट का अनुदान दिया जाएगा। प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज और कुछ जिलों में नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे।
मनरेगा में 100 दिन के रोजगार को बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। जोधपुर में नया डेंटल मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा, प्रदेश में 1000 नए उप स्वास्थ केंद्र और 50 उपस्वास्थ केंद्र को प्राथमिक केंद्र में बदला जाएगा। उपचार के दौरान या बाद में भी कार्ड भी बन सकता है।
दो हजार महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले जाएंगे। 36 नए कन्या महाविद्यालय खोलने जाएंगे। 100 करोड़ की लागत से जयपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज बनेगा। टोंक में और भरतपुर में मल्टीप्लेक्स स्टेडियम बनेगा 15 हजार बच्चों को निशुल्क कोचिंग की दी जाएगी।
एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। जुलाई में रीट लेवल-टू की परीक्षा होगी, इसमें छात्रों से कोई भी फीस नहीं ली जाएगी। मुख्यमंत्री स्कूटर दिव्यांग योजना पांच हजार किया गया है। छात्रा को दी जानें वाली स्कूटी की संख्या 30 हजार कर दी गई है। मातृत्व योजना पूरे प्रदेश में लागू होगी, 35 हजार महिलाओं को मिलेगा लाभ।