नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में शनिवार को आयोजित होने जा रहे 98वें दीक्षांत समारोह में रिकॉर्ड बनने जा रहा है। डीयू के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब समारोह में 776 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री दी जाएंगी। इससे पहले सत्र 2014-15 में 704 विद्यार्थियों ने पीएचडी की डिग्री प्राप्त की थी।
डीयू परीक्षा शाखा डीन प्रो. डीएस रावत ने बताया कि इस बार के दीक्षांत समारोह में बड़ी संख्या में पीएचडी डिग्री दिए जाने का रिकॉर्ड बन रहा है। बीते साल मार्च से जून तक कोरोना लहर चरम पर थी। बावजूद इतनी बड़ी संख्या में छात्रों ने अपनी पीएचडी को पूरा किया। इस दौरान परीक्षा शाखा ने समय से डिग्री जारी करने को लेकर मेहनत की।
प्रो रावत ने बताया कि इससे पहले सत्र 2014-15 में 704 विद्यार्थियों ने पीएचडी की डिग्री प्राप्त की थी। उस समय इतनी डिग्री इसलिए मिली थी, क्योंकि दीक्षांत समारोह करीब 16 माह बाद आयोजित किया गया था। मालूम हो कि इस साल दीक्षांत समारोह में कुल 1, 73, 541 डिजिटल डिग्री, 161 मेडल व 34 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। शनिवार को होने जा रहे दीक्षांत समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे।