नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की गुरूवार को कैबिनेट बैठक आयोजित हुई, जिसमें दो अहम फैसले लिए गए। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में 20 एकड़ क्षेत्रफल में ई-वेस्ट पार्क बनाया जाएगा। बैठक में यह फैसला लिया गया।
उन्होंने बताया कि बैठक में एक अन्य फैसले के तहत फिल्म नीति 2022 को भी मंजूरी दी गई है। फिल्म नीति 2022 के तहत तीन करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। फिल्म एडवाइजरी बोर्ड की स्थापना होगी।
उन्होंने बताया कि दिल्ली का अपना इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल होगा। मनीष सिसोदिया ने बताया कि 20 एकड़ में ई-वेस्ट पार्क बनाया जाएगा, जहां वैज्ञानिक विधि से ई-वेस्ट का निपटान किया जाएगा।