झारखंड। झारखंड में कोरोना की रफ्तार कम होने के साथ ही आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में राज्य के लोगों को कई छूट दी गई। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में फैसला लिया गया है कि राज्य के सात जिलों में बंद स्कूल भी 7 मार्च से अब खोल दिए जाएंगे।
इसके साथ ही दुकानें भी अब रात आठ बजे तक खुली रह सकेंगी। पार्क, पर्यटन स्थल और स्विमिंग पूल भी खोल दिए जाएंगे। हेमंत सरकार ने अपने इन फैसलों से राज्य के लोगों को बड़ी राहत दी है।