जम्मू कश्मीर। सोपोर में आतंकियों की मौजूदगी के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। रविवार को बड़े पैमाने पर चलाए गए अभियान के दौरान आने-जाने के रास्ते बंद करने समेत यातायात को कुछ समय के ठप करवाया गया। एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश की गई।
संयुक्त दल में सेना की 22 आरआर, सोपोर पुलिस और सीआरपीएफ की 197 बटालियन के जवान मौजूद रहे। संयुक्त टीम ने फल मंडी सोपोर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। इस दौरान सभी प्रवेश और निकास के रास्तों को सील कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया।
Post Views: 535