मोबाइल बेचते समय इन बातों का रखें ध्‍यान….

नई दिल्ली। आजकल आप जिस किसी को देख लें, आपको उसके हाथ में आसानी से मोबाइल फोन नजर आ जाएगा। लोग अपनी जरूरत के हिसाब से मोबाइल खरीदते हैं। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर बूढ़े-बुजुर्ग तक हर कोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा है।

वहीं कई लोग नए-नए मोबाइल फोन को काफी खरीदते हैं। अपने पुराने मोबाइल को बेचकर ये लोग नए फोन को खरीदते हैं। अगर आप अपना मोबाइल फोन किसी को बेच रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान देना होता है? शायद नहीं, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा जरूरी होता है।

गूगल आईडी:- सभी के मोबाइल में गूगल अकाउंट लॉगिन होता है। लेकिन अगर आप अपना मोबाइल किसी को बेच रहे हैं, तो इसे ध्यान से हटा दें। इसके लिए आप सेटिंग में जाकर यूजर एंट अकाउंट वाले विकल्प पर जाकर इसे रिमूव कर दें।
रीसेट:- अगर आप चाहते हैं कि आपके मोबाइल में कुछ भी न रहे, तो अपने मोबाइल को बेचने से पहले रिसेट जरूर कर दें। इसके लिए मोबाइल सेटिंग में जाकर बैकअप एंड रीसेट वाले विकल्प पर क्लिक करके आप ऐसा कर सकते हैं।
डाटा बैकअप:- कई बार लोग मोबाइल बेचने के चक्कर में ये भूल जाते हैं कि उन्हें अपना डाटा का भी बैकअप लेना था। कई बार ये जरूरी डाटा किन्हीं गलत हाथों में भी जा सकता है। इसलिए अपने डाटा का बैकअप पैन ड्राइव या गूगल ड्राइव लेना न भूलें, और फिर मोबाइल से इसे हटा दें।
पासवर्ड:- कई बार हम मोबाइल से पासवर्ड हटाना ही भूल जाते हैं। हमारे सोशल मीडिया से लेकर बैंकिंग एप के पासवर्ड तक इसमें ऑटो सेट होते हैं। ऐसे में इन्हें मोबाइल बेचने से पहले डिलीट जरूर कर दें, ताकि कोई इनका इस्तेमाल न कर पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *