नई दिल्ली। यूक्रेन संकट पर संयुक्त राष्ट्र में कई प्रस्तावों के आने के बाद विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि भारत सभी प्रस्तावों पर उनकी संपूर्णता और राष्ट्रीय हितों के आधार पर विचार करेगा। यूक्रेन संकट पर कम से कम दो प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सामने लाए जाने हैं, जबकि अन्य प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में लाया जाएगा।
प्रेसवार्ता के दौरान विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र में ऐसा रुख अपनाते हैं, जो बेहद सावधानीपूर्वक विचारों पर आधारित होता है। हम प्रस्ताव पर पूरी तरह से विचार करेंगे और अपने सर्वोत्तम हित में निर्णय लेंगे।