प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में हुआ बदलाव….

नई दिल्ली। देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए केंद्र सरकार कई तरह के स्कीम चलाती है। इसी क्रम में सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चलाई जा रही है। इसके तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले बच्चे के जन्म के दौरान फायदा दिया जाता है।

वहीं अब सरकार ने इसमें बदलाव करने का फैसला लिया है। इसके तहत अब महिलाओं को दूसरा बच्चा होने पर भी योजना का लाभ दिया जाएगा। दरअसल इसके लिए एक शर्त भी है कि दूसरा बच्चा लड़की होनी चाहिए। बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल से नई व्यवस्था की शुरुआत की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक मंत्रालय की योजनाओं को तीन चीजों के अंदर मिलाया और सुधारा गया है, जिसमें मिशन शक्ति, सक्षम आंगनवाड़ी, मिशन वात्सल्य और पोषण 2.0 शामिल हैं। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भावस्था और स्तनपान कराने के दौरान डीबीटी मोड में (पीडब्लू एंड एलएम) के बैंक/डाकघर खाते में सीधे तीन किस्तों में 5 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान करने की परिकल्पना की गई है।

इस बात की जानकारी ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के सहयोग से आयोजित महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के महिला सुरक्षा कार्यक्रम के दौरान खुद सचिव इंदेवर पांडे ने दी है, कि पीएमएमवीवाई के तहत लाभ का विस्तार किया जा रहा है। साथ ही पूरी प्रक्रिया को संशोधित योजना के तहत आसान किया गया और राशि दो किस्तों में मिल सकेगी। इसके अलावा अगर दूसरा बच्चा लड़की होती है, तो जन्म के बाद लाभार्थी को पूरी रकम दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *