Haryana: हरियाणा के अंबाला जिले में सोमवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तीन प्रमुख स्कूलों के प्रिंसिपलों की आधिकारिक ईमेल आईडी पर बम धमाके की धमकी भरे संदेश भेजे गए. इन ईमेल में स्कूलों को उड़ाने की बात कही गई, जिससे प्रशासन, पुलिस और अभिभावकों में चिंता का माहौल बन गया. संदेश में दावा किया गया कि धमाका तय समय पर किया जाएगा, जिससे सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं.
केंद्रीय विद्यालय को भी मिली धमकी
इस बारे में जानकारी देते हुए डीएवी रिवर साइड की प्रिंसिपल डॉ. सीमा दत्त ने बताया कि सुबह 8:22 पर एक ईमेल आई जिसमें रिवर साइड के साथ-साथ केवी नंबर वन और SA जैन सीनियर मॉडल स्कूल को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन तीनों स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी. छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूल परिसर खाली कराए गए. पुलिस और प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और आसपास के इलाकों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है.
स्कूलों में सघन तलाशी अभियान
धमकी की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा. शहर के जैन स्कूल सहित छावनी क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 और डीएवी रिवर साइड स्कूल में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया. सुरक्षा एजेंसियों ने स्कूल परिसरों का चप्पा-चप्पा खंगाला, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि का पता लगाया जा सके. हालांकि शुरुआती जांच में किसी विस्फोटक के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है.
धमकी भरे मेल में लिखा ‘हरियाणा बनेगा खालिस्तान‘
अंबाला के स्कूलों को जो धमकी भरा मेल आया है, उसमें लिखा है, “हरियाणा बनेगा खालिस्तान. बम धमाका आज 2.11 बजे होगा. अपने अपने बच्चे बचाओ. सैनी (सीएम नायब सैनी) दे 26 जनवरी के प्रोग्राम में न भेजो. धमाका सैनी के प्रोग्राम में होगा. अमित शाह निशाने पर है. हरियाणा से दिल्ली जाने वाली 26 जनवरी वाली ट्रेन में सफर न करो. अपने बच्चे बचाओ.”
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह ई-मेल किसने भेजी और किस स्थान से भेजी गई. साइबर सेल की मदद से ई-मेल की तकनीकी जांच की जा रही है, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
इसे भी पढे़ं:-नितिन नबीन आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए भरेंगे नामांकन, जानें कब है चुनाव