नई दिल्ली। फिलिस्तीन से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि फिलिस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य का निधन हो गया है। मौत की वजह के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजदूत मुकुल आर्य रविवार को भारतीय दूतावास के अंदर ही मृत पाए गए।
मुकुल आर्य फिलिस्तीन के रमल्ला स्थित भारतीय दूतावास में तैनात थे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनके निधन पर दुख जताया है। मुकुल आर्य के निधन को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि रामल्लाह में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य के निधन की खबर से गहरा दुख पहुंचा है।
वे प्रतिभाशाली अधिकारी थे। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूंं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह अपने अधिकारियों के साथ संपर्क में है ताकि मृतक राजदूत के शव को अंत्येष्टि के लिए भारत लाने की व्यवस्था की जा सके।