नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में भारत व चीन के बीच जारी गतिरोध को दूर करने के लिए दोनों देशों के सैन्य कमांडर स्तर की वार्ता का 15 वां दौर 11 मार्च को होगा। भारत व चीन ने मिलकर यह फैसला किया है। यह बैठक भारतीय हिस्से में स्थित चूशुल मोल्दो में होगी।
रक्षा सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।अब तक हुई 14 दौर की बातचीत के बाद चलते पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग त्सो, गलवान और गोगरा हॉट स्प्रिंग क्षेत्रों के उत्तर और दक्षिण तटों से सेना वापस बुलाने व तनाव खत्म करने का समाधान हुआ। दोनों पक्ष अब लद्दाख के अन्य इलाकों में तनाव खत्म करने का प्रयास करेंगे।
Post Views: 208