नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को यूपीआई 123पे लॉन्च किया। इसकी मदद से डिजिटल पेंमेंट करने के लिए अब सिर्फ स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होगी, बल्कि फीचर फोन के जरिए भी भुगतान किया जा सकेगा। रिजर्व बैंक के अनुसार इससे भारत के 40 करोड़ फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को भुगतान सेवा का उपयोग करने की अनुमति मिलेगी।