नई दिल्ली। अब बिना इंटरनेट के भी मोबाइल रिचार्ज होगा। इतना ही नहीं मनी ट्रांसफर से लेकर फास्टैग और कई तरह के बिलों का भुगतान भी अब बिना इंटरनेट और बिना एंड्राएड फोन के कर सकेंगे। दरसअल भारतीय रिजर्व बैंक ने फीचर फोन यूजर्स के लिए यूपीआई 123पे नाम से यूपीआई आधारित नई भुगतान सुविधा शुरू की है।
ये भुगतान तीन चरणाों में होगा। ये तीन चरण हैं- कॉल करो, चूज करो और पे करो। हालांकि मोबाइल यूजर को इसके लिए अपने बैंक खाते को मोबाइल से लिंक करना होगा। डेबिट कार्ड के जरिए अपना यूपीआई पिन जनरेट करना होगा।
बिंदुवार समझिए भुगतान की प्रक्रिया:- फीचर फोन यूजर्स को सबसे पहले आईवीआर नंबर 08045163666 पर कॉल करना होगा। यहां कई सारे विकल्प बताए जाएंगे। ये विकल्प मनी ट्रांसफर, एलपीजी गैस रिफिल, फास्टैग रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, ईएमआई रीपेमेंट और बैलेंस चेक हैं।
बताए गए विकल्पों में यूजर को किसी एक का चुनाव करना होगा। पैसे भेजने के लिए मनी ट्रांसफर विकल्प का चयन करना होगा। अब आपको कॉन्टैक्ट लिस्ट में उस व्यक्ति के नंबर का चुनाव करना होगा, जिसे पैसा भेजना है। इसके बाद राशि और यूपीआई पिन दर्ज करना होगा। इसके साथ ही लेनदेन पूरा हो जाएगा।