हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्मार्ट सिटी मिशन के सबसे बड़े प्रोजेक्ट ढली डबललेन टनल का निर्माण कार्य बुधवार से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार की दोपहर ढाई बजे इसका शिलान्यास किया।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्धाज, महापौर एमसी शिमला सत्या कौंडल, पार्षद सहित अन्य मौजूद रहे। टनल का निर्माण कार्य ढली सब्जी मंडी की ओर से शुरू किया जाएगा। वर्तमान ढली टनल के समानांतर बनने वाली इस डबललेन टनल के निर्माण से संजौली और ढली के बीच लगने वाला यातायात जाम खत्म हो जाएगा। नई टनल में दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही होगी।
एचपीआरआईडीसी इस प्रोजेक्ट का निर्माण करवा रहा है। नई टनल की लंबाई करीब 147 मीटर होगी। डबललेन टनल बनने से लोगों के पांच से सात मिनट बचेंगे। अभी वर्तमान टनल में वनवे आवाजाही होने से लोगों को जाम में फंसना पड़ता है।
टूरिस्ट और सेब सीजन में वाहनों की आवाजाही बढ़ने से टनल के बाहर कतारें लग जाती हैं। नई टनल बनने से अपर शिमला के अलावा चायल, मशोबरा, बसंतपुर, सुन्नी से आने वाले वाहन बिना किसी जाम के संजौली बाजार पहुंच सकेंगे।