मुंबई। महाराष्ट्र में ’द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने की विपक्षी दल भाजपा की मांग पर राजनीति तेज हो गई है। बुधवार को अजित पवार ने महाराष्ट्र में फिल्म को करमुक्त करने से साफ इनकार कर दिया। वहीं इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के पाले में डाल दी है।
उन्होंने कहा कि ’द कश्मीर फाइल्स’ पर केंद्र सरकार जीएसटी कर माफ करे। केंद्र सरकार की तरफ से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक यह फिल्म मनोरंजन कर मुक्त हो जाएगी। दरअसल महाराष्ट्र में भाजपा के 92 विधायकों ने एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर द कश्मीर फाइल्स फिल्म को राज्य में मनोरंजन कर मुक्त करने की मांग की है।
अजित पवार ने कहा कि फिल्म के टिकट पर 50 फीसदी केंद्र सरकार और 50 फीसदी राज्य सरकार कर वसूलती है। चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘द कश्मीर फाईल’ फिल्म का उल्लेख किया है, ऐसे में केंद्र सरकार को ही इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लेना चाहिए, जिससे यह फिल्म जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक कर मुक्त हो जाएगी।