कैंपस प्लेसमेंट में छात्रों को कंपनियों ने दिया आकर्षक पैकेज…

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया में महामारी के बाद भी एमबीए प्रोग्राम के छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में आकर्षक पैकेज ऑफर हुए हैं। कैंपस प्लेसमेंट में करीब 25 कंपनियों ने विभिन्न स्ट्रीम के एमबीए के छात्रों को लगभग नौ लाख के औसत पैकेज के साथ ऑफर लेटर सौंपे हैं।

जबकि सबसे अधिक 25 लाख का सालाना पैकेज ऑफर हुआ है। जामिया की यूपीसी की निदेशक डॉ. रहेला फारूकी ने कहा कि महामारी ने कुछ क्षेत्रों में बेशक दिक्कत हुए हैं, लेकिन दूसरी ओर आईटी सेक्टर, एडटेक सेक्टर जैसे क्षेत्रों का विकास हुआ है।

यह प्लेसमेंट के अवसरों में वृद्धि में दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि मैं अपने छात्रों के चयन करने पर सभी नियोक्ताओं को धन्यवाद देती हूं। मैनेजमेंट प्रोग्राम का कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव पिछले वर्ष अक्‍टूबर में एक हाई नोट पर शुरू हुआ था। दरअसल शिक्षण संस्थान बंद होने के कारण छात्र ऑनलाइन ही प्लेसमेंट से जुड़ रहे थे।

मैनेजमेंट प्रोग्राम के कैंपस प्लेसमेंट में केपीएमजी, बैन कैपेबिलिटी, नेटवर्क, एक्सेंचर, आईसीआईसीआई बैंक, वेंदाता, न्यूजेन, श्राइडर इलेक्ट्रिक, शयाओमी, लाइम रोड, सीआरएम नेक्स्ट, टेक महिंद्रा, एस्कॉर्ट्स, इंडिया मार्ट, सियान एनालिटिक्स, जेके टायर्स, स्केलर एकेडमी, डिजिटल जलेबी, बायजूज जैसी कंपनियों ने यह पैकेज ऑफर किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *