पंजाब। पंजाब विधानसभा के सत्र का मंगलवार को अंतिम दिन की कार्यवाही शुरू हुई। मंगलवार को सदन में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के अभिभाषण पर चर्चा होगी। बनवारी लाल पुरोहित ने सोमवार को अपने अभिभाषण के जरिए सूबा की नई सरकार ने पांच सालों का रोडमैप सामने रखा था।
सरकार ने कहा कि वह राज्य के लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे पर कायम है। अपने अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने पंजाब पर 3.5 लाख करोड़ के कर्ज होने पर चिंता भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पंजाब में परिवहन माफियाओं को खत्म करने के लिए नई सरकार आयोग का गठन करने जा रही है। इसमें 15 सदस्यों को सरकार नामित करेगी।
इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भरोसा दिया था कि सदन की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सदस्यों की ऑडियो और वीडियो रिकार्डिंग भी मुहैया करवाई जाएगी, जिससे सदन की कार्यवाही सार्वजनिक की जा सके। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भविष्य में सदन की ऑडियो और वीडियो रिकार्डिंग पत्रकारों को भी मुहैया करवाई जाएगी।
Post Views: 194