नई दिल्ली। चीन में विमान बोइंग 737 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भारत में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने भारतीय विमानवाहक पोतों के बोइंग 737 बेड़े की निगरानी बढ़ा दी है। यह जानकारी डीजीसीए के प्रमुख अरुण कुमार ने दी है।
उन्होंने बताया कि तीन भारतीय एयरलाइन कंपनियों स्पाइसजेट, विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में बोइंग 737 विमान शामिल हैं। चीन में सोमवार को हुई दुर्घटना के बाद जब पूछा गया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय क्या कदम उठा रहा है।
इस पर अरुण कुमार ने कहा कि उड़ान के दौरान सुरक्षा गंभीर मुद्दा है। हम स्थिति का बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने 737 बेड़े की निगरानी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।