जनता पर फि‍र पड़ेगी महंगाई की मार…

नई दिल्ली। यह तो आपको पता ही होगा की वित्त वर्ष एक अप्रैल से लेकर 31 मार्च तक का होता है। सभी कंपनियां इस अवधि में अपनी इमकम बैलेंस शीट का रिकॉर्ड तैयार करती है। पर इसके अलावा भी वित्त वर्ष में कई ऐसे बदलाव होते हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है। 1 अप्रैल 2022 से नया वित्त वर्ष 2022-23 शुरू हो जाएगा जीसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ेगा। नये वित्त वर्ष 2022-23 में आपके लिए ये जानना जरूरी है कि इस एक अप्रैल से कौन-कौन सी चीजें महंगी होने जा रही हैं।

दवाएं होंंगी महंगी- नये वित्त वर्ष 2022-23 में 800 से ज्यादा दवाएं ऐसी हैं, जिनके दाम 1 अप्रैल 2022 से बढ़ने जा रहे हैं और इसमें एंटी बायोटिक, पेन किलर से लेकर जरूरी दवाएं भी शामिल हैं।
गाड़ियां भी हाेंगी महंगी-  जहां टाटा मोटर्स ने गाड़ियों की कीमतों में 2-2.5 फीसदी तक रेट बढ़ाने का फैसला किया है, तो वहीं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी अपने सभी प्रोडक्ट की कीमतों में 4 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं मर्सिडीज बेंज इंडिया अपनी सभी गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रही है। बीएमडब्ल्यू ने भी अपनी सभी कारों की कीमत में 3.5 फीसदी की बढ़ोत्‍री करने जा रही है।
क्रिप्टोकरेंसी पर लगेगा टैक्स- अब जब भी कोई क्रिप्टो एसेड बेचेगा, तो उस पर एक फीसदी टीडीएस लगने के अलावा क्रिप्टोकरेंसी लाभ के लिए बेचे जाने वाले एनएफटी पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा।

इन चीजों के भी बढेंगे दाम- इन सभी के अलावा हेडफोन और इयरफोन, लाउडस्पीकर, स्मार्ट मीटर, छाता, इमिटेशन ज्वेलरी, सोलर सेल, सोलर माड्यूल, एक्स-रे-मशीन, इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों के पार्ट्स भी महंगे होने जा रहे हैं। ऐसे में आप यह समझ सकते है कि 1 अप्रैल 2022 से कैसे आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *