कीव। यूक्रेन और रुस के बीच जारी जंग से यूक्रेन के खूबसूरत शहर तबाह हो गए हैं। चीख-पुकार और मौतों से निकला सन्नाटा किसी को भी डराने के लिए काफी है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ग्रैमी अवार्ड सेरेमनी के मंच से जो भावुक अपील की है, वह किसी को भी रुला देगी।
ग्रैमी अवार्ड के दौरान राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का एक प्री-रिकॉर्डेड वीडियो चलाया गया। जिसमें उन्होंने दुनिया से यूक्रेन की मदद और समर्थन की अपील की। यह वीडियो मैसेज यूक्रेनियन सिंगर मीका न्यूटन और पोएट ल्यूबा यकिमचुक की परफॉरमेंस से पहले दिखाया गया।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भावुक वीडियो मैसेज में कहा है कि ‘हमारे प्रियजन नहीं जानते कि हम फिर से साथ रहेंगे या नहीं। युद्ध हमें यह चुनने की अनुमति नहीं देता कि कौन बचेगा और कौन शाश्वत मौन हो जाएगा।’