नई दिल्ली। यह बात तो आपको भी पता होगी की आने वाले समय में सॉफ्टवेयर आधारित ई-सिम ही प्रचलन में रहने वाले है। समय के साथ-साथ स्मार्टफोन स्लिम होते जा रहे है और शायद एक वजह ये भी है की सिम कार्ड मिनी से माइक्रो और अब ई-सिम तक पहुंच गए है।
लेकिन अब जल्द ही फिजिकल सिम का सिस्टम भी खत्म होने वाला है। आने वाले एंड्रॉयड वर्जन Android 13 के साथ गूगल कुछ इसी तरह का कमाल करने वाला है। जानकारी के मुताबिक गूगल मल्टीपल इनेबल प्रोफाइल पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से एक ही ई-सिम कार्ड पर मल्टीपल प्रोफाइल एक्टिव हो सकेगी।
अगर सीधे शब्दों में कहें, तो एमईपी की मदद से एक ही एमईपी पर दो कंपनियों के सिम एक्टिव हो सकेंगे। यदि गूगल इस फीचर को एंड्रॉयड 13 के साथ जारी करता है, तो आप एक ही फोन में तीन सिम कार्ड एक साथ इस्तेमाल कर सकेंगे।