नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (DRDO) ने सालिड फ्यूल डक्टेड रामजेट (Solid Fuel Ducted Ramjet, SFDR) का ओडिशा के चांदीपुर तट से सफल परीक्षण किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ‘यह देश में जटिल मिसाइल तकनीक के विकास का अहम पड़ाव है। यह महत्वपूर्ण मिसाइल प्रौद्योगिकियों के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता है।‘
वहीं DRDO के अध्यक्ष डा.सतीश रेड्डी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि ‘SFDR के सफल ट्रायल के बाद हवा से हवा में मिसाइलों की दूरी बढाई जा सकेगी।‘
डीआरडीओ द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है, ‘परीक्षण में पाया गया कि जटिल मिसाइल सिस्टम में सारे महत्त्वपूर्ण पुर्जे ठीक ढंग से काम कर रहे हैं और मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा करते हैं, SFDR लंबी दूरी वाले हवाई खतरों को भी सुपरसोनिक गति से रोकने और उन्हें भेदने में मदद करता है।‘
आपको बता दें कि SFDR को हैदराबाद के रक्षा अनुसंधान व विकास प्रयोगशाला द्वारा विकसित किया गया है, जिसमें हैदराबाद की RCI और पुणे की HEMRL का भी सहयोग है।