वाशिंगटन। पुरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़े रहे हैं। इसी बीच अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने सांस के जरिए कोरोना का पता लगाने के लिए ‘ब्रीथलाइजर’ डिवाइस (जिसका पुरा नाम इंस्पेक्टआईआर कोविड-19 ब्रीथलाइजर है) को इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दे दी है।
FDA के मुताबिक इस डिवाइस के जरिए सांस के माध्यम से कोविड-19 का पता मात्र तीन मिनट के अंदर लगाया जा सकता है। एजेंसी ने कहा कि, इस डिवाइस की विशिष्टता दर 99.3 प्रतिशत है, जो नकारात्मक परीक्षण नमूनों के प्रतिशत को मापता है और 91.2 प्रतिशत संवेदनशीलता दर है जो सकारात्मक परीक्षण नमूनों के प्रतिशत को मापता है।
यह डिवाइस सांस छोड़ने में SARS-CoV-2 संक्रमण से जुड़े पांच वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों (VOCs) का तेजी से पता लगाता है।