चंडीगढ़। सरकारी नौकरियों की जल्द ही बंपर भर्ती होगी। हरियाणा राज्य सरकार लगभग 60 हजार रिक्त पदों को भरेगी। सभी सरकारी विभागों और बोर्ड-निगमों में अफसरों से लेकर कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने की तैयारी है। सरकार ने दो दिन के अंदर सभी मौजूदा स्टाफ और रिक्त पदों का पूरा ब्योरा तलब किया है।
परीक्षा के 15 दिन पहले आयोग की तरफ से सभी खाली पद सार्वजनिक करते हुए युवाओं से आवेदन मांगे जाएंगे। एचएसएससी के पास पहले ही 30 हजार पदों पर भर्ती के लिए सिफारिश आ चुकी हैं। इनमें 21 हजार पद तृतीय श्रेणी और नौ हजार ग्रुप डी के हैं। ग्राम सचिव, कैनाल पटवारी और महिला सुपरवाइजर सहित करीब दस हजार पदों के लिए नए सिरे से आवेदन मांगे जा चुके हैं। इसके अलावा एचएसएससी पहले से दस हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया चलाए हुए है।