यात्रा। आप भी अगर कहीं घूमने जा रहे हैं, तो पैकिंग से लेकर सफर के लिए सभी जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। आप ट्रिप पर जाने से पहले डेस्टिनेशन, रूट, ट्रैवल के लिए रेलवे, हवाई या सड़क मार्ग सभी कुछ को प्लान कर लेते हैं।
हालांकि अक्सर लोग होटल में कमरा बुक करने के मामले में लापरवाही कर जाते हैं। लोग ये सोचकर बेपरवाह हो जाते हैं कि डेस्टिनेशन पर पहुंच कर ही होटल और कमरे की तलाश करेंगे। वहीं जब आप गंतव्य पर पहुंच जाते हैं, तब आप लोकेशन को घूमने की जल्दबाजी में होते हैं।
इसलिए बिना जांच पड़ताल के ही होटल बुक कर लेते हैं। ऐसे में आप होटल बुक करने को लेकर अक्सर गलतियां कर जाते हैं। होटल बुकिंग को लेकर की गई लापरवाही के कारण आपके ट्रिप का मजा किरकिरा हो जाता है। होटल बुक करने से पहले आप इन जरूरी बातों का रखें ध्यान….
होटल की लोकेशन:- आपको बता दें कि होटल बुकिंग करते समय आप इस बात का ध्यान रखें कि होटल की लोकेशन क्या है। सबसे जरूरी है कि होटेल सुरक्षित जगह पर हो। सुनसान जगहों पर शांत माहौल का सोचकर होटल बुक न करें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि जिन जगहों पर घूमना है, वहां से होटल पास हो, ताकि समय की बचत हो सके।
ऐप से बुकिंग:- होटल की बुकिंग सीधे करने के बजाए आप ऐप से करें। यानी कि होटल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग ही करनी चाहिए, ताकि होटल आपको महंगा न पड़े। ऐप से बुकिंग पर आपको कई बार कूपन कोड या डील्स भी मिल जाती हैं।
होटल की सुविधाएं:- होटल बुक करने से पहले आप वहां मिल रही सुविधाओं के बारे में जरूर जान लें। जैसे कमरा कितना बड़ा है, बेड और बाथरूम कैसा है। कपड़े धोने की सर्विस, रूम में वाई-फाई सुविधा और पार्किंग सुविधा है या नहीं।
होटल का रिव्यू:- कमरा बुक करने से पहले नेट पर होटल के रिव्यू को जरूर पढ़ लें। इससे आपको होटल की सर्विस के बारे में पता चल सकता है।