जम्मू-कश्मीर। यात्रियों को शिव की नगरी काशी से मां वैष्णो देवी धाम जाने के लिए मिलने वाली विमान सेवा जून से बंद हो सकती है।यात्रियों को उम्मीद थी कि यह सेवा अक्टूबर तक संचालित होगी।
एयरलाइंस प्रतिनिधियों का कहना है कि दो माह का स्लॉट लिया गया था। आगे यात्रियों की संख्या के हिसाब से संचालन जारी भी रह सकता है। ट्रैवल, उद्यमियों और टूरिज्म से जुड़े लोगों का कहना कि विमान संचालन बंद नहीं होना चाहिए।
बल्कि लोगों के बीच विमान का प्रचार-प्रसार करना चाहिए, ताकि लोगों को सुविधा का पता चले और इसका लाभ उठा सके। इससे पर्यटन और उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मू और वाराणसी के बीच सीधी सेवा शुरू की थी।