कहीं गर्मी का कहर, तो कहीं बारिश ने मचाई तबाही…

नई दिल्ली। कुछ राज्य भीषण गर्मी और लू से परेशान हैं, तो वहीं दुसरी तरफ कई राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। वहीं, असम, बेंगलुरु और केरल जैसे राज्यों में बारिश ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। देश की राजधानी में आनेवाले कुछ दिन तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच रह सकता है। तो वहीं उत्तर प्रदेश में गर्मी से राहत के आसार अभी नहीं दिख रहे है।

हिमाचल प्रदेश में भी तापमान में वृद्धि होने की संभावना जताई जा रहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में उत्तराखंड के पांच जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में बारिश के आसार है।

स्काईमेट वेदर के अनुसार तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, अंडमान निकोबार द्वीप समूह के साथ पश्चिम असम और सिक्किम के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। वहीं पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, रायलसीमा और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो सकती है।

इसी के साथ दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पूर्वी बिहार, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसा तरह आंध्र प्रदेश, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिमी हिमालय, गंगीय पश्चिम बंगाल और गोवा तटीय के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।

वहीं अगर केरल की बात करें तो मौसम विभाग ने केरल के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी करने के साथ-साथ अगले चार दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है। आपको बता दें कि स्थिति को देखते हुए केरल सरकार ने पहले ही एक आपात बैठक बुला ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *