टेक्नोलॉजी। ट्राई की कोशिश अगर कामयाब रही तो, अब आप बिना ट्रू कॉलर के भी फोन करने वाले के नाम को जान सकेंगे। दरअसल दूरसंचार ट्राई जल्द ही केवाईसी आधारित नाम डिस्प्ले के एक तरीके को लाने की योजना बना रहा है। इस संबंध में कुछ महीने में चर्चा शुरू किए जाने की उम्मीद है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार डॉट के साथ बात हो रही है। ट्राई के चेयरमैन पीडी वाघेला ने कहा है कि हमें इससे संबंधित कुछ संदर्भ मिले हैं और इस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस बारे में ट्राई पहले से ही विचार कर रहा था, पर अब डॉट की ओर से इस मामले में जानकारी मिली है। इस तरीके के जरिए आपके फोन स्क्रीन पर कॉलर का तुरंत नाम दिख जाएगा। दरअसल भारत में इस तरह की सुविधा जो कंपनियां दे रही हैं, उनसे यह खतरा है कि ग्राहकों का डेटा उनके पास चला जाता है। जानकारी के मुताबिक एक बार केवाईसी आधारित नई व्यवस्था के लिए रूपरेखा तैयार हो जाने के बाद, फोन करने वाले की पहचान अधिक स्पष्ट तरीके से और कानूनी रूप से मान्य हो जाएगी। इससे यह भी फायदा होगा कि जो तमाम ऐप पर डेटा होते हैं, वो खत्म हो जाएंगे और केवाईसी से जुड़े डेटा ही रहेंगे, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह सुविधा ऐच्छिक या अनिवार्य होगी।