राहुल भट्ट: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कही ये बड़ी बात…

जम्‍मू-कश्‍मीर। कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की हत्या के विरोध में 12 दिन से धरनारत कर्मचारियों के बीच सोमवार को शेखपोरा पंडित कालोनी में पहुंचे उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं तथा हर मुद्दे का प्राथमिकता के आधार पर हल होगा।उन्‍होंने कहा कि कुछ लोग सुनियोजित ढंग से एक षडयंत्र रच रहे हैं। इसमें फंसने की जरूरत नहीं है। श्रीसिन्‍हा ने राहुल भट की पत्नी मीनाक्षी को चतुर्थ श्रेणी संवर्ग में नियुक्त किए जाने के आदेश में संशोधन करने का भरोसा दिलाया। उन्‍होंने कहा कि किसी की मौत का कोई मुआवजा नहीं हो सकता। वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों ने राहुल भट की पत्नी को चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति को लेकर कहा कि एक बलिदानी के लिए क्लास-4 की नौकरी एक निंदा योग्य बात है।

इस पर उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पहले हमसे कहा गया था कि वह ग्रेजुएट हैं, हमने आदेश दिए थे कि तुरंत नियुक्ति हो। बाद में आधिकारिक तौर पर पता चला कि वे इंटरमीडिएट हैं। मेरे संज्ञान में बात लाई गई है, इसलिए जो भी संशोधन की गुंजाइश होगी वह की जाएगी।  इस बीच मुआवजे को लेकर कहा कि यह गृह मंत्रालय का स्टैंडिंग ऑर्डर है। आतंकी हमले में मौत पर 5 लाख दिया जाता है। इसको गलत ढंग से प्रसारित करना उचित नहीं है। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि सरकारी मुलाजिम की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है।

आश्वासन दिया कि हम लगातार आपसे संपर्क में रहेंगे। हम आपको भरोसा देना चाहते हैं कि जब तक आपको न लगे कि संतोषजनक हल हो गया, तब तक यह बातचीत जारी रहेगी।  उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि केवल वह लोग हमारे टारगेट पर नहीं है, जो बंदूक से लोगों की जान ले रहे हैं, बल्कि वह सभी लोग टारगेट पर हैं, जो इस पारिस्थितिकी तंत्र को चला रहे हैं। जम्मू कश्मीर की परिस्थिति से आप सभी लोग परिचित हैं। आतंकवाद की जड़ें यहां लंबे समय से गहरी रही हैं, लेकिन एक अंतर समझना होगा कि पहले घटनाएं होती थीं, तब एफआईआर भी दर्ज नहीं होती थी और जांच भी नहीं होती थी। अब वर्तमान प्रशासन आतंकी घटना की ईमानदारी से जांच कर रहा है।

घाटी में सुरक्षा परिदृश्य पर बात करते हुए उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में सुरक्षाबलों का काफी अपर हैंड है, लेकिन बावजूद इसके कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं। यह इकोसिस्टम बड़ा मजबूत है। कोई यहां भी है जो सूचना दे रहा होगा। कोई नहीं जानता, परछाईं पर भी यहां संदेह किया जा सकता है। मैं यह आपसे नहीं कह सकता कि कोई घटना नहीं होगी, लेकिन कोशिश हम जरूर कर रहे हैं। केवल वो लोग हमारे टारगेट पर नहीं है जो बंदूक से लोगों की जान ले रहे हैं, वो सभी लोग टारगेट पर हैं, जो इस इकोसिस्टम को चला रहे हैं। जब तक इसे नेस्तनाबूद नहीं किया जाएगा तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। उन्‍होंने कहा कि डिविजनल कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि आपको यहां सुरक्षित स्थानों पर लगाया जाए। हमने एक अधिकारी अपने दफ्तर में नियुक्त किया है जो हर सप्ताह इस संबंधी अपडेट देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *