जम्मू-कश्मीर। आतंकियों का शिकार बने कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट के दुर्गानगर स्थित आवास पर उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहुंचकर परिवार के साथ संवेदना जताई। भरोसा दिलाया कि दुख की इस घड़ी में पूरा प्रशासन परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि राहुल की बेटी की पढ़ाई की जिम्मेदारी अब सरकार की है। प्रशासन परिवार के सदस्यों को हरसंभव मदद देगा। आतंकियों ने राहुल की 12 मई को बडगाम के चाडूरा में तहसील कार्यालय में घुसकर हत्या कर दी थी। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि सरकार पहले ही हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर चुकी है।
प्रधानमंत्री पैकेज के कर्मचारियों के सभी प्रकार की शिकायतों तथा समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उप-राज्यपाल सचिवालय में इन कर्मचारियों की शिकायतों के निस्तारण के लिए विशेष सेल का गठन किया गया है। एक नोडल अफसर की भी तैनाती की गई है, जो रोजाना इन मुद्दों को देखेगा। पुलिस को भी हिदायत दी गई है कि इन कर्मचारियों की फूलप्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ मंडलायुक्त रमेश कुमार, एडीजीपी मुकेश सिंह तथा डीसी अवनी लवासा थीं।