बिजनेस। आजकल लोग नौकरी की अपेक्षा बिजनेस को तरजीह दे रहे हैं। लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू कर जीवनयापन करना चाह रहे हैं, लेकिन किसी भी बिजनेस को शुरू करने में पैसा का योगदान अहम होता है। आपके पास अगर आइडिया और पैसे हैं,
तो आप खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, लेकिन यदि आपके पास पैसे अधिक नहीं है तो आप किसी कंपनी की डीलरशिप लेकर बिजनेस में हाथ आजमा सकते हैं। ऐसे बिजनेस की खासियत यह है कि इसके जरिए आप कम पैसे में अच्छी कमाई कर सकते हैं। तो चलिए जानते है…
ये है बिजनेस:- आपको बता दें कि ,पोंगोहोम घर को स्मार्ट होम बनाती है। कंपनी घर के स्विच बोर्ड में एक इक्विपमेंट फिट करती है। इसके जरिए आप अपने रूम की लाइट्स को मोबाइल से ही ऑन या ऑफ कर सकते हैं। मोबाइल के माध्यम से ही रूम के पंखे की स्पीड को धीमा या तेज कर सकते हैं। डीलरशिप लेने वाले शख्स को ये प्रोडक्ट्स बेचने हैं।
इतने में मिलेगी डीलरशिप:- जो लोग बिजनेस करना चाहते हैं, उनके लिए यह अच्छा मौका है। नया बिजनेस मॉड्यूल है और इसमें बढ़ोतरी की काफी संभावनाएं है। कंपनी 60 हजार रुपये में डीलरशिप व 5.50 लाख रुपए में डिस्ट्रीब्यूटरशिप पर दे रही है।
कंपनी ने तीन तरह के प्रोडक्ट पेश किए हैं। होम ऑटोमेशन, एग्रीकल्चर ऑटोमेशन व सेंसर्स, होम ऑटोमेशन प्रोडक्ट के जरिए आप अपने घर को स्मार्ट होम बना सकते हैं। वहीं एग्रीकल्चर ऑटोमेशन के जरिए किसान घर पर बैठे मोबाइल से मोटर ऑन कर खेतों में पानी की सिंचाई शुरू कर सकते हैं।
लेड सॉल्यूशंस में ट्यूब लाइट्स, सिलिंग पैनल लाइट्स, डे नाइट सेंसर लाइट्स, स्मार्ट ट्यूब लाइट्स के विकल्प हैं। आपको बता दें कि एक बेडरूम हॉल किचन वाले घर को स्मार्ट होम बनाने पर 10 हजार रुपये तक खर्च आता है।
वहीं केवल एक रूम में अगर लाइट और पंखे को कंट्रोल करना है, तो इस पर 3,200 रुपए तक खर्च आएगा। आप यदि महीने में ऐसे 10 से 15 क्लाइंट बना लेते है, तो आप आसानी से 30 से 40 हजार रुपए तक महीने में कमा सकते हैं।