श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है, जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। शुक्रवार को कुलगाम में रातभर चली मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकी
मारा गया, जबकि पुलवामा में आज सुबह तक कुल तीन आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं साथ ही कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ को लेकर कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया है कि मारे गए तीनों आतंकी स्थानीय हैं, जो आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े हैं। उनमें से एक की पहचान जुनैद शीरगोजरी के रूप में हुई है,
जो 13 मई को हमारे सहयोगी शहीद रियाज अहमद की हत्या में शामिल था। अन्य दो मारे गए आतंकियों की पहचान पुलवामा जिले के फाजिल नजीर भट और इरफान आह मलिक के रूप में हुई है और उनके पास से दो एके 47 राइफल व एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए है।