टेक्नोलॉजी। जब से OTT प्लेटफ़ॉर्म का चलन शुरू हुआ है लोग अपना ज्यादा समय टीवी पर बिताने लगे हैं क्योंकि वेब सीरीज, क्रिकेट और नई-नई फिल्मों का मजा भी लोग टीवी पर ले रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Smart TV का मार्केट भी काफी बड़ा हो रहा है। फ्रांस के ब्रांड THOMSON ने भारतीय बाजार में अपनी नई टीवी सीरीज THOMSON Alpha लॉन्च की है।
THOMSON Alpha सीरीज के तहत 32 इंच के मॉडल को पेश किया गया है। इस 32 इंच वाले टीवी की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है। यह उन लोगों की जरूरत को पूरा करता जिनका बजट कम है और वो एक बड़े साइज़ के टीवी की तलाश में हैं।
नई अल्फा सीरीज के साथ ग्राहकों को एचडी रेडी स्क्रीन के साथ बेजललेस स्क्रीन और सराउंड साउंड मिलेगा। THOMSON Alpha टीवी में यूट्यूब, प्राइम वीडियो, सोनी लिव, Zee5 और Eros now जैसे एप्स प्री-लोडेड मिलेंगे। इस टीवी के साथ 30W का स्पीकर भी मिलेगा। इसके अलावा टीवी में 512MB रैम के साथ 4 जीबी की स्टोरेज और Miracast के साथ कनेक्टिविटी के लिए WI-Fi, HDMI, USB कनेक्टिविटी मिलेगी।