दिमाग को स्‍वस्‍थ्‍य रखनें के लिए करें ये योगासन…

योग। योग का नियमित अभ्यास करना शारीरिक और मानसिक दोनों ही तरह के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए फायदेमंद होता है। ध्यान और आत्मविश्वास को बढ़ाने में योग के नियमित अभ्यास को बेहद फायदेमंद माना जाता है। हाल के वर्षों में मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

कोरोना जैसे नकारात्मकता भरे इस दौर ने लोगों में कई तरह की मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कतों को बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ मानते हैं कि, जिस तरह से कोरोना का मानसिक सेहत पर असर देखने को मिला है ऐसे में आशंका है कि आने वाले वर्षों में मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी आ सकती है।

योग विशेषज्ञों के मुताबिक इस तरह के खतरे से बचे रहने के लिए सभी लोगों को रोजाना योगासनों का अभ्यास करना चाहिए। यह मूड में सुधार करने, एकाग्रता को बढ़ाने, तनाव और चिंता से राहत दिलाने और अवसाद जैसे लक्षणों को ठीक करने में काफी प्रभावी हो सकता है। आइए जानते हैं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने वाले योगासनों के बारे में-

कोबरा पोज:-
आमतौर पर पीठ की समस्याओं के लिए फायदेमंद माना जाने वाला कोबरा पोज मस्तिष्क को स्वस्थ बनाए रखने में भी काफी मददगार होता है। ध्यान, मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और शरीर को आराम देने के लिए  यह उत्कृष्ट योग है। शरीर में रक्त के प्रवाह को बढ़ावा देने के साथ मस्तिष्क की कार्यक्षमता को बढ़ाने में भी इस योग को काफी लाभदायक माना जाता है।

प्राणायाम का अभ्यास:-
मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए रोजाना प्राणायाम का अभ्यास करना हमारे लिए विशेष लाभदायक हो सकता है। प्राणायाम का अभ्यास मस्तिष्क में ऑक्सीजन के संचार को बढ़ाने और मांसपेशियों को आराम दिलाने में काफी सहायक है। मूड में सुधार करने और एकाग्रता को बढ़ाने के लिए नियमित रूप से प्राणायाम के अभ्यास की सलाह दी जाती है।

उत्तानासन योग:-
मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए उत्तानासन योग के अभ्यास को काफी फायदेमंद माना जाता है। यह एक इंटेंस फॉरवर्ड स्ट्रेच पोज़ है जो पूरी पीठ की मांसपेशियों पर काम करता है, साथ ही ताकत और लचीलेपन में सुधार करता है। उत्तानासन योग मस्तिष्क में ऑक्सीजन युक्त रक्त प्रवाह में सुधार करता है जिसे मस्तिष्क के स्वास्थ्य में काफी लाभदायक माना जाता है। उत्तानासन का नियमित अभ्यास चिंता और तनाव से राहत दिलाने और मन को शांत करने में मदद करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *