ब्रांडेड कपड़ों की शॉपिंग में कहीं आप भी तो नहीं खा रहे धोखा?

फैशन। आज के फैशन के इस दौर में हरकोई स्टाइल के मामले में पहले स्थान पर रहना चाहता है। युवाओं में ब्रांडेड कपड़े खरीदने की होड़ सी लगी है। जिसे देखो वो अपने कपड़ों, बैग, जूतों को लेकर ब्रांड कॉन्शियस है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जिन चीजों को हम ब्रांडेड समझकर खरीदते हैं वह असल में नकली होती हैं।

ब्रांड के नाम पर हम ठगे जाते हैं। बाजार में ब्रांडेड कपड़ों की तमाम कॉपी मौजूद हैं। इन्हें खरीदते वक्त गलती से धोखा खा लेना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्रांडेड कपड़ों में कई ऐसी खासियत होती है जिसे हर कोई कॉपी नहीं कर पाता। आज हम आपको इन्ही बारीकियों से रूबरू कराएंगे, जिससे आप ब्रांडेड कपड़ों की आसानी से पहचान कर सकते है-

 स्टिचिंग:-

ब्रांडेड कपड़ों की स्टिचिंग पर ध्यान देकर आप पहचान कर सकते हैं कि यह असली है या नकली। ब्रांडेड कपड़ों की स्टिचिंग सीधी, नीट और एक जैसी होती है। स्टिचिंग में इस्तेमाल धागा भी एक जैसा होना चाहिए।

जिप:-

ब्रांडेड कपड़ों की जिप बहुत स्मूथ और अच्छी क्वालिटी की होती है, जबकि आप देखेंगे कि फेक कपड़ों की जिप अटकेगी और उसकी क्वालिटी लो होगी। जिप से ब्रांडेड कपड़ों की पहचान करना बहुत ही आसान है। उसे तेजी से खोले और बंद करें। ऐसा करने से आपको अंदाजा हो जाएगा। एक और बात ध्यान दें, ज्यादातर ब्रांडेड कपड़ों की जिप पर ब्रांड का नाम लिखा होता है।

बटन:-

ब्रांडेड कपड़ों के बटन पर ब्रांड का नाम लिखा होता है वहीं कॉपी कपड़ों पर सिंपल बटन होता है। अगली बार शॉपिंग करते हुए बटन पर भी गौर करना।

लोगो:-

बहुत बार हम कपड़ों पर बने ब्रांड के लोगो को देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं। लोगो देखकर ब्रांडेड कपड़ों की पहचान करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन आप अपने मोबाइल पर उस ब्रांड का लोगो खोल उस प्रोडक्ट के लोगो से मिला सकते हैं। लोगो का फॉन्ट स्टाइल से पहचान कर सकते हैं कि यह नकली तो नहीं है।

टैग्स:-

आमतौर पर हम ब्रांडेड कपड़ों को खरीदते वक्त उनके टैग्स से उनकी पहचान करते हैं, लेकिन बाजार में मौजूद उनकी कॉपी पर भी बिल्कुल वैसा ही टैग लगाकर कपड़े बेचे जा रहे हैं। अगली बार जब आप बाजार जाएं तो आप देखने के बजाय टैग की पहचान करें। बहुत सारे ब्रांड ऐसे हैं जो कपड़ों की लाइनिंग में टैग लगाते हैं जिसकी मदद से उसकी सही पहचान हो सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *