टेक्नोलॉजी। Realme भारतीय मार्केट में लगातार नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। हाल ही में रियलमी ने बजट सेगमेंट में Realme C35 के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को लॉन्च किया है। एंट्री लेवल और बजट सेगमेंट में Infinix के फोन को काफी पंसद किया जाता रहा है। Infinix ने 8 जुलाई को ही Infinix Note 12 5G को लॉन्च किया है।
दोनों फोन की कीमत भी लगभग एक जैसी है ऐसे में इन दोनों स्मार्टफोन में टक्कर देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं कि दोनों फोन में क्या है खास:-
कीमत:-
- Infinix Note 12 5G के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को दो कलर वेरियंट फोर्स ब्लैक और स्नोफॉल व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
- realme C35 के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है। Realme C35 को दो कलर ऑप्शन ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है।
प्रोसेसर और डिस्प्ले:-
- Infinix Note 12 5G में 5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ2400×1080 का रिजॉल्यूशन और 180Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी गई है। इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 5G प्रोसेसर मिलता है।
- Realme C35 में 6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में Unisoc T616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI R एडिशन दिया गया है।
कैमरा:-
- Infinix Note 12 5G में 50 मेगापिक्सल का प्रायमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक एआई लेंस दिया गया है। इस फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।
- Realme C35 का प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट पोट्रेट है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
बैटरी:-
Infinix Note 12 5G में 5000mAh की बैटरी और 33W की चार्जिंग मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और टाईप-सी पोर्ट, जीपीएस और ड्यूअल स्पीकर दिया गया है। फोन 7.98mm पतला है और इसका वजन लगभग 188 ग्राम है।
Realme C35 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, 3.5mm हेडफोन जैक, जीपीएस और टाईप-सी पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का वजन 189 ग्राम है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग और फ्रंट कैमरे के मामले में Infinix Note 12 5G ज्यादा अच्छा है, जबकि Realme C35 की कीमत Infinix Note 12 5G से कम है और Realme C35 का डिस्प्ले साइज भी बड़ा है। Realme C35 में Infinix Note 12 5G के मुकाबले ज्यादा स्टोरेज क्षमता दी गई है। दोनों ही फोन में रियर कैमरा लगभग एक जैसा देखने को मिलता है। डिस्प्ले की बात की जाए तो Infinix Note 12 5G में एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जबकि Realme C35 में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले पैनल दिया गया है। दोनों ही फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। अगर कीमत के हिसाब से देखा जाए तो दोनों ही फोन अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं। एमोलेड डिस्प्ले, 33W की फार्ट चार्जिंग और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ Infinix Note 12 5G को Realme C35 के मुकाबले थोड़े ज्यादा नंबर मिलेंगे।