कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता…

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में वृद्धि ने एक बार फिर लोगों को चिंता में डाल दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को आंकड़े जारी किए जिसके अनुसार, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,32,457 हो गई है जो कि मंगलवार की तुलना में 1,441 अधिक है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,906 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 45 मरीजों की जान चली गई।

बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 400 मामले:-
दिल्ली में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 400 मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई। वर्तमान समय में दिल्ली में कोरोना के 1960 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 8548 टेस्ट हुए, जिसमें से 400 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दिल्ली में संक्रमण दर 2.92 फीसदी रही और 381 मरीजों ने कोरोना को मात दी व एक मरीज की मौत हुई।

मुंबई में  कल की तुलना में 79 फीसदी अधिक मरीज:-
बीते 24 घंटों में मुंबई में कोरोना के 420 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 79 फीसदी अधिक है। बता दें कि कल मुंबई में 235 मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *