एजुकेशन। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों को रीट 2022 के प्रवेश-पत्र का बेसब्री से इंतजार है। इन लाखों उम्मीदवारों की प्रतीक्षा उस समय पूरी हो जाएगी, जब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि रीट 2022 के एग्जाम हॉल टिकट आज ही जारी किए जा सकते हैं।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) आयोजित की जानी है। यह राज्य की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। परीक्षा में 15 लाख से अधिक उम्मीदवार भाग लेंगे।
ऐसे डाउनलोड होंगे प्रवेश पत्र:-
जिन उम्मीदवारों ने रीट परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना प्रवेश पत्र राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।