मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस

नई दिल्‍ली। संक्रामक व घातक मंकीपॉक्स बीमारी का केरल में पहला केस मिलने के बाद सरकार ने उससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। पुणे स्थित आईसीएमआर-एनआईवी ने देश भर में 15 लैब को इस बीमारी का पता लगाने के लिए परीक्षण का प्रशिक्षण दे दिया है।
आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी मंकीपॉक्स के प्रबंधन के लिए गाइड लाइंस जारी की। इसके अनुसार विदेश यात्राओं के दौरान लोगों को बीमार लोगों के साथ निकट संपर्क से बचना चाहिए। उन्हें मृत या जीवित जंगली जानवरों और अन्य लोगों के संपर्क में आने से भी बचने की सलाह दी गई है।

यूएई से आए व्यक्ति में केरल के कोल्लम में मिला संक्रमण:-
देश में मंकीपॉक्स के संक्रमण का पहला मामला केरल के कोल्लम में मिला है। यह मरीज यूएई से केरल लौटा है। वह यूएई में मंकीपॉक्स से संक्रमित एक मरीज के संपर्क में था। उसके नमूने जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए थे, वहां इसकी पुष्टि हो चुकी है।

मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका इलाज चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए एक उच्च स्तरीय टीम केरल भेजी है। इसमें राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) डॉ. आरएमएल अस्पताल, नई दिल्ली के विशेषज्ञ और स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

गाइडलाइंस के प्रमुख बिन्‍दु:-

  • विदेश से आए लोग बीमार लोगों के साथ निकट संपर्क में न आएं। खासकर त्वचा व जननांग में घाव वाले लोगों से दूर रहें।
  • बंदर, चूहे, छछुंदर, वानर प्रजाति के अन्य जीवों से दूर रहें।
  • मृत या जीवित जंगली जानवरों और अन्य लोगों के संपर्क में आने से भी बचें।
  • मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोटिक बीमारी है। इसमें बुखार के साथ शरीर पर रेशेस आते हैं।
  • इसके लक्षण चेचक के समान होते हैं।
  • यह वायरस मुख्यतया मध्य और पश्चिम अफ्रीका में होता है। 2003 में मंकीपॉक्स का पहला केस सामने आया था।
  • जंगली जीवों का मांस नहीं खाने और अफ्रीका के जंगली जानवरों से प्राप्त उत्पाद जिनमें क्रीम, लोशन, पाउडर शामिल से नहीं करने की सलाह दी गई है।
  • बीमार लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली दूषित सामग्री जैसे कपड़े, बिस्तर आदि के संपर्क में न आएं।
  • देश में आगमन के हर प्वाइंट पर संदिग्ध मरीजों की जांच, लक्षण वाले और बिना लक्षण के मरीजों की टेस्टिंग, ट्रेसिंग और सर्विलांस टीम का गठन किया जाए।
  • अस्पतालों में मेडिकल तय प्रोटोकॉल के तहत इलाज और क्लिनिकल मैनेजमेंट हो।
  • सभी संदिग्ध मामलों की टेस्टिंग और स्क्रीनिंग एंट्री प्वाइंट्स और कम्युनिटी में की जाएगी
  • आइसोलेशन में रखे गए मरीज के जब तक सभी घाव ठीक नहीं होते और पपड़ी पूरी तरह से गिर नहीं जाती है को छुट्टी न दी जाए।
  • मंकीपॉक्स के संदिग्ध मामलों के प्रबंधन के लिए चिन्हित अस्पतालों में पर्याप्त मानव संसाधन और रसद सहायता सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *