SEBI में मैनेजर के पदों पर भर्ती…

नौकरी। सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड SEBI में बेहतरीन मौका सामने आया है। यह भर्ती ऑफिसर ग्रेड-ए (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों के लिए है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना आवेदन सेबी की आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर जाकर जमा कर सकते हैं।

इस तारीख तक कर लें आवेदन:-  

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड में भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2022 रखी गई है। इसलिए सभी अपना आवेदन जल्द से जल्द पूरा कर लें।

भर्ती का विवरण :-

सेबी की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए रिक्त पदों की संख्या 24 है। यह भर्ती आईटी स्ट्रीम के लिए है। बता दें कि भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा।

शैक्षणिक योग्यता और आवेदन शु्ल्क:-

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन / सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर योग्यता (न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि) के साथ किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 जून, 2022 तक अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग को आयु-सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये और एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए केवल 100 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है।

कब होगी परीक्षा?

सेबी की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए फेज-1 परीक्षा और फेज-2 के पेपर-1 का आयोजन 27 अगस्त, 2022 को किया जाएगा। वहीं, फेज-2 के पेपर-2 की परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर को निर्धारित है। साक्षात्कार का आयोजन इसके बाद किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर करिअर के सेक्शन में जाएं।
  • अब संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीयन करें और लॉग इन कर के आवेदन पत्र को भरें।
  • उम्मीदवार संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।
  • अब जमा किए गए एप्लीकेशन फॉर्म, भुगतान रसीद आदि को डाउनलोड करें और एक-एक प्रिंट आउट ले लें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *