प्‍लस साइज हैं तो जरुर फॉलो करें ये फैशन टिप्‍स…

फैशन। जो लोग ये समझते हैं कि प्लस साइज़ लड़कियां फैशनेबल और खूबसूरत नहीं दिख सकतीं हैं, तो यह उनकी गलतफहमी है। स्‍टाइलिश दिखने के लिए फिगर और उम्र कोई मायने नहीं रखती। अगर आप सही तरह से ड्रेस कैरी करेंगी, तो हर ड्रेस में कमाल की नज़र आएंगी।

जिन लड़कियों का फीगर प्‍लस साइज में है, उनके लिए कपड़ों का सिलेक्शन थोड़ा कठिन होता है, लेकिन कुछ बारीक बातों पर ध्यान देते हुए वे अपने आप को स्टाइलिश और किसी भी फंक्शन की जान बना सकती हैं। ऐसे में आज हम प्‍लस साइज लड़कियों के लिए कुछ खास फैशन टिप्‍स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप ना केवल खूबसूरत दिख सकती हैं, बल्कि फैशनेबल और स्‍टाइलिश भी नजर आ सकती हैं। आइए जानते हैं-

स्लीवलेस कपड़ों से परहेज न करें:-

अक्सर प्लस साइज महिलाओं में यह कनफ्यूजन होती है कि वे स्लीवलेस कपड़े पहने या नहीं। उन्हें लगता हैं कि स्लीवलेस कपड़े पहनने से बाजू काफी मोटी नज़र आती हैं। जबकि ये सच नहीं है, आप अगर स्लीवलेस पहनने में कॉन्फिडेंट महसूस करती हैं, तो फिर दूसरों की चिंता न करें स्लीवलेस ड्रेसेस को बड़े आराम से पहनें।

क्रॉप टॉप को इस तरह करें कैरी:-

प्लस साइज की महिलाएं अगर ये सोच कर क्रॉप टॉप नहीं पहन पाती कि इसके पहनने से आप और भी मोटी दिखेंगी तो आप बिलकुल गलत हैं। अगर आप इसे सही कॉम्बिनेशन के साथ कैरी करें, तो इसमें भी आप ट्रेंडी और खूबसूरत नजर आ सकती हैं। आप इसे हाई वेस्ट जींस के साथ ट्राई कर सकती हैं।

सही फिटिंग जरूरी:-

प्लस साइज लड़किेयों को सही फिटिंग के आउटफिट पहनना बेहद ज़रूरी होता है। आप कभी भी ऐसे कपड़े पहनने से बचें, जो काफी टाइट या बहुत ढ़ीले हों। ये आपकी बॉडी शेप को और भी बल्‍की दिखा सकते हैं।

सही फैब्रिक चुनें:-

प्लस साइज की महिलाओं को कपड़ों के फैब्रिक का भी पूरा ध्यान रखना ज़रूरी होता है। उन्‍हें ऐसे फैब्रिक नहीं लेने चाहिए जो शरीर से चिपकते हो या जिनका कपड़ा बहुत हैवी हो। यह आपको ज्यादा कर्वी बनाता है और आपकी बॉडी अधिक फैली हुई लगती है।

इस्‍तेमाल करें शेपवियर:-

बॉडी को परफेक्‍ट शेप देने के लिए आप शेपवियर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्‍तेमाल से आपके ऊपर हर ड्रेस स्टाइलिश दिखेगा और आपकी बॉडी भी परफेक्‍ट नजर आएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *