जानिए अपनी आउटफिट की मैचिंग के फुटवियर के बारे में…

फैशन। स्टाइलिश और परफेक्ट लुक पाने के लिए कपड़ों के साथ ही कई अन्य एक्सेसरीज के सही चयन की जरूरत होती है। अक्सर लोग कपड़ो पर तो ध्यान देते हैं और सुंदर व ट्रेंडी आउटफिट्स खरीद लेते हैं लेकिन जब वह तैयार होते हैं तो बेस्ट ड्रेस में भी उनका लुक अधूरा लगता है। लड़कियां ड्रेस के साथ ज्वेलरी, हेयर स्टाइल पर भी ध्यान देती हैं, लेकिन जितना फोकस ड्रेस और हेयर स्टाइल पर करें, उतना ही फुटवियर पर भी होना चाहिए।

परफेक्ट लुक पाने के लिए लड़कियों को पता होना चाहिए कि वह जो आउटफिट पहन रही हैं, उस पर किस तरह की फुटवियर को मैच करना है। किसी ड्रेस या भारतीय कपड़ों के साथ किस तरह के सैंडल, हिल्स या चप्पल पहननी चाहिए। आउटफिट के साथ सही फुटवियर का चयन आपको बेस्ट और स्टाइलिश लुक दे सकता है। जानिए अपनी आउटफिट की मैचिंग फुटवियर के बारे में। 

मैक्सी ड्रेस के साथ फुटवियर:-

अगर आप मैक्सी ड्रेस पहन रही हैं तो आपके पास फुटवियर में कई विकल्प हैं। मैक्सी ड्रेस के साथ लॉफर्स, वेजेस, बेली, स्नीकर्स या हील्स को कैरी करें। ये आपके लुक को स्टाइलिश बनाते हैं। जैसे अगर किसी पार्टी में शामिल हो रहे हैं तो हील्स मैक्सी ड्रेस के साथ परफेक्ट लगेगी। हाइट कम है और खुद को लंबा दिखाना चाहती हैं तो वेजेस हील्स आरामदायक है। डेली यूज में मैक्सी ड्रेस के साथ बेली पहन सकती हैं।

कुर्ता सेट के साथ फुटवियर:-

गर्मियों में कुर्ता सेट के साथ आप फुटवियर को पेयर कर रही हैं तो जूतियां, हील्स, पम्पस को पहनें। कुर्ते को वेस्टर्न स्टाइल में कैरी करने के लिए स्नीकर्स को पहन सकती हैं। ये आपको कंफर्टेबल लुक देगा। अगर आप अपने कुर्ता सेट को इंडो वेस्टर्न लुक देना चाहती हैं और फ्रंट स्लिट कुर्ता पहन रही हैं जींस के साथ बूट को टीमअप करें।

जींस और पैंट के साथ फुटवियर:-

अधिकतर लड़कियां जींस या पैंट के साथ सूज पहनना पसंद करती हैं। लेकिन स्पोर्टी लुक से अलग स्टाइलिश दिखने के लिए जींस के साथ स्ट्रैपी सैंडल्स, लॉफर्स, बैली, पम्पस और स्नीकर्स को पेयर कर सकती हैं। स्किनी जींस के साथ हाई हील्स भी स्टाइल को बढ़ा देती हैं।

शॉर्ट ड्रेस के साथ फुटवियर:-  

गर्मी के मौसम में अक्सर लड़कियां शॉर्ट ड्रेस पहनना पसंद करती हैं। डेली वियर में हो या पार्टी के मौके पर अगर आप शॉर्ट ड्रेस पहन रही हैं तो स्नीकर्स, हील्स, वेजेस को अपनी ड्रेस के साथ पेयर करें। शॉर्ट ड्रेस के साथ हील्स सबसे बेहतरीन लुक देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *