नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद बीते शनिवार से दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर शुरु हो गया है। लगातार हो रही बारिश से यहां के लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। रविवार सुबह से भी यहां बूंदाबांदी जारी है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक दिल्ली-एनसीआर के मौसम में फेरबदल के आसार नहीं हैं।
मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा बिहार के लोगों की राहत मिलने की उम्मीद है। IMD के मुताबिक, राज्य में 19 जुलाई से मानसून की वापसी होगी।
उत्तर भारत में अच्छी बारिश के आसार:-
मौसम विभाग ने 19 व 20 जुलाई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश की आसार जताए हैं। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर के भी कुछ हिस्सों में भी 21 व 22 जुलाई को अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि, इस सप्ताह उत्तर भारत में अच्छी बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं।
अगले 24 घंटों में कहां होगी बारिश:-
मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटों में बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गोवा, कर्नाटक में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार जताए हैं। आईएमडी के मुताबिक, सिक्किम, लक्ष्यद्वीप, महाराष्ट्र्र, गुजरात व उत्तराखंड में मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार व राजस्थान में हल्की बारिश संभव है।