पत्रकारिता में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए सम्‍मानित हुए वरिष्‍ठ पत्रकार उपेन्द्र राय

नई दिल्‍ली। महाकवि गोपाल दास नीरज की चौथी पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में काव्यांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सहारा न्यूज नेटवर्क के सीईओ व एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पहला गोपालदास नीरज सम्मान प्रदान किया गया।
आप सभी के जानकारी के लिए बता दें कि जाने-माने हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, महाकवि गोपालदास नीरज फाउंडेशन ट्रस्ट के संयोजक मृगांक प्रभाकर, अध्यक्ष अरस्तु प्रभाकर, शशांक प्रभाकर, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष उमाकांत लखेड़ा एवं महासचिव विनय कुमार ने उन्हें संयुक्त रूप से यह अवॉर्ड प्रदान किया।
इस अवॉर्ड के तहत उपेन्द्र राय को प्रतीक चिह्न, अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र और 51 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया। हालांकि उन्होंने 51 हजार रूपये का चेक फाउंडेशन को यह कहते हुए सम्मानपूर्व लौटा दिया कि फाउंडेशन को बहुत सारे काम करने हैं। इस अवसर पर उन्होंने फाउंडेशन के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि भविष्य में फाउंडेशन की ओर से आयोजित होने वाले सम्मान समारोह के कार्यक्रम की जिम्मेदारी वह स्वयं उठाएंगे।

वहीं इस कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद देते हुए सीईओ उपेन्द्र राय का कहना था कि महाकवि गोपालदास नीरज की कविताओं ने मुझे आठवीं कक्षा से ही अपनी ओर आकर्षित कर लिया था और वह आकर्षण अब भी मेरे अंदर है। मुझे लगता है कि नीरज जी जैसा महान कवि 20वीं सदी में कोई और पैदा नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *