मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार

 कारोबार। ग्लोबल बाजार से अच्छे संकेतों के बाद शुक्रवार को भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुले हैं। सेंसेक्स में 200 अंकों से अधिक की बढ़त दिख रही है। सेंसेक्स 55971.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी लगभग 85 से 90 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी 16695 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले, गुरुवार को अमेरिकी बाजार ने तेजी की हैट्रिक लगाई है।

इस दौरान डाओ जोंस 150 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ है, जबकि Nasdaq में 1.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। SGX Nifty भी हरियाली के साथ कारोबार कर रहा है। गुरुवार को FIIs ने नकद में 1799 करोड़ रुपए की खरीदारी की। DIIs ने गुरुवार को नकद में 312 करोड़ रुपए की बिकवाली की। शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में जेएसडब्ल्यू एनर्जी में छह प्रतिशत जबकि यस बैंक के शेयरों में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

अगर रुपये की बात करें तो शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति थोड़ी सुधरती दिख रही है। रुपया फिलहाल 79.9150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *