नई दिल्ली। आज के समय में आपको अगर खाना बनाना है, तो आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है, गैस के आ जाने से खाना बनाने में आसानी तो हुई है, लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय काफी ध्यान देना पड़ता है,
नहीं तो कोई अनहोनी होने में देर नहीं लगती। इसलिए जरूरी है कि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, ताकि सिलेंडर से होने वाले नुकसानों से बचा जाए। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि रसोई गैस का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…
दूरी जरूरी:- गैस सिलेंडर और चूल्हा जितने काम की चीज हैं, उतना ही इनसे डर भी बना रहता है। आपको हमेशा ध्यान रखना है कि गैस सिलेंडर को चूल्हे से थोड़ा दूर ही रखना है। स्लैब में चूल्हे को ऊपर और गैस सिलेंडर को नीचे रखें, ताकि कुछ गड़बड़ी होने पर सिलेंडर में आग न लग पाए।
बच्चों की पहुंच से दूर:- आपको अपने गैस सिलेंडर को बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। कई बार बच्चे खेल-खेल में रेगुलेटर का या चूल्हे का स्विच ऑन कर देते हैं। ऐसे में हादसा होने की स्थिति पैदा हो सकती है। इसलिए गैस चूल्हे को बच्चों से दूर रखना ही बेहतर विकल्प है।
चेक करते रहिए:- आपको समय-समय पर पाइप को चेक करना है कि वहां से गैस, तो लीक नहीं हो रही है। वहीं रेगुलेटर को भी चेक करें कि कहीं वहां तो कोई लीकेज नहीं है।
लीकेज को हल्के में न लें:- कई लोगों को जब लीकेज होने पर बदबू आती है, तो वो इसे हल्के में लेते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। लीकेज है, तो तुरंत घर के खिड़की-दरवाजे खोल दें और भूलकर भी माचिस या लाइट के स्विच ऑन न करें। फिर तुरंत एजेंसी से संपर्क करें।