ब्यूटी टिप्स। बारिश के दिनों में ज्यादातर लोग स्किन की देखभाल करने के लिए नीम वाले साबुन से नहाना पसंद करते हैं। क्योंकि नीम में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। जो स्किन को फंगल इंफेक्शन और बैक्टीरिया से बचाते हैं। लेकिन बाहर के साबुन में नीम के गुण के साथ ही तमाम केमिकल भी मिले होते हैं। अगर आप केमिकल फ्री नीम वाले साबुन से नहाना चाहते हैं। तो इसे घर में भी आसानी से बनाकर तैयार कर सकते हैं।
मार्केट में मिलने वाले नीम के गुण वाले साबुन किसी की त्वचा को सूट करते हैं तो किसी को नहीं। लेकिन अगर आप इसे घर में तैयार करेंगी, तो केमिकल भी अपने स्किन के हिसाब से ही डालेंगी। तो चलिए जानें कैसे तैयार होगा नीम वाला साबुन-
नीम का साबुन बनाने की सामग्री:-
नीम के पत्ते, पानी, ग्लिसरीन साबुन, विटामिन ई कैप्सूल, कटोरी या फिर पेपर कप, मनचाहे आकार का सांचा।
साबुन बनाने की विधि:-
नीम की पत्तियों को अच्छी तरह से धो लें। जिससे कि धूल-मिट्टी साफ हो जाए। फिर इन पत्तियों को मिक्सी में डालकर पीस लें। पत्तियों को पीसने के लिए आप पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पेस्ट को कटोरी में निकालकर रख लें। अब ग्लिसरीन वाले साबुन को छोटे टुकड़ों में काट लें।
फिर किसी कड़ाही या गहरे तले के पैन में पानी गर्म करें। पानी गर्म हो जाए तो इसमे कटोरा डाल दें। कटोरे में कटे हुए ग्लिसरीन के टुकड़े डालें। जब ये टुकड़े पिघलने लगे तो इसमे नीम की पत्तियों का पेस्ट डाल दें।
इसे गर्म होने दें और साथ में विटामिन ई की कैप्सूल भी डाल दें। अच्छे से मिश्रण को मिलाकर कटोरी या सांचे में डालकर ठंडा होने दें। बस ठंडा होने पर निकाल लें। तैयार है नीम के गुणों वाला साबुन। इस साबुन को लगाने से एक्ने और पिंपल से भी छुटकारा मिलता है।